top of page
सवाल ६ : मुरीद अगर सपने में पीर को बुरी हालत में देखे तो क्या करें?
जवाब: मुरीद इब्तिदा में जो ख्वाब देखें, पीर के सामने बयान करें और ताबीर ना पूछे। अगर पीर खुद ही ताबीर बयान करें तो बेहतर है, वर्ना खुद सवाल ना करें। ख्वाब में अम्बिया और औलिया की ज़ियारत करें मगर पीर की ज़ियारत सबसे बेहतर जाने और अक़ीद़ा रखें के तमाम पीर हक़ पर हैं मगर मेरे पीर का रास्ता सबसे नज़दीक है। अगर ख्वाब में पीर को या नबी को बुरी हालत में देखो तो उसको अपनी हालत तसव्वुर करो या यूं समझो के दुनिया में कोई ऐसा हादसा होने वाला है जिस के अंदर हर मख़लूक़ की यह हालत हो जाएगी।
bottom of page