top of page
सवाल १ : क्या मुरीद को हर वक़्त वुज़ू से रहना चाहिए?
जवाब: मुरीद बिना वुज़ू हरगिज़ ना सोया करे, अगर सोते सोते आँख खुल जाए तो उठकर वुज़ू कर ले और तहियतुल वुज़ू पढ़कर सोए। वुज़ू करने से दिल को शिफा हासिल होकर तबीयत का मलाल दूर होता है, हमेशा बा-वुज़ू रहना चेहरे पर नूर पैदा करता है।
bottom of page